सूचीबद्धता के दिन 30 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ एंटोनी वेस्ट का शेयर | Antony West shares close with 30 percent gain on listing day

सूचीबद्धता के दिन 30 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ एंटोनी वेस्ट का शेयर

सूचीबद्धता के दिन 30 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ एंटोनी वेस्ट का शेयर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : January 1, 2021/1:22 pm IST

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) एंटोनी वेस्ट हैंडलिंग सेल के शेयर ने शुक्रवार को कारोबार की बढ़िया शुरुआत की। कंपनी का शेयर सूचीबद्धता के बाद कारोबार के पहले दिन निर्गम दर की तुलना में करीब 30 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 407.25 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी ने 315 रुपये के भाव पर शेयर जारी किये थे।

एंटोनी वेस्ट हैंडलिंग का शेयर बीएसई पर 36.50 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 430 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में कारोबार के दौरान शेयर बढ़कर 492.75 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जो 56.42 प्रतिशत की बढ़त है। अंतत: यह 29.28 प्रतिशत की बढ़त लेकर 407.25 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई पर शेयर 436.10 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुए, जो 38.44 प्रतिशत की बढ़त है। एनएसई पर यह 29.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 409 रुपये पर बंद हुआ।

बीएसई पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,151.99 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के 300 करोड़ रुपये के आईपीओ को पिछले महीने 15 गुना अभिदान मिला था।

भाषा सुमन महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers