एपल ने तेज 5जी वायरलेस नेटवर्क के लिए नए आईफोन पेश किए | Apple introduces new iPhones for faster 5G wireless network

एपल ने तेज 5जी वायरलेस नेटवर्क के लिए नए आईफोन पेश किए

एपल ने तेज 5जी वायरलेस नेटवर्क के लिए नए आईफोन पेश किए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : October 14, 2020/5:13 am IST

वाशिंगटन, 14 अक्टूबर (एपी) एपल ने तेज 5जी वायरलेस नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी तकनीक से लैस चार आईफोन पेश किए हैं।

इनमें पहला मॉडल 6.1 इंच डिस्प्ले वाला आईफोन 12 है, जो आईफोन 11 की तरह ही है, लेकिन उससे हल्का और पतला है। इसकी कीमत 800 अमेरिकी डॉलर से शुरू है।

दूसर मॉडल 5.4 इंच डिस्प्ले के साथ आईफोन 12 मिनी है, जिसकी कीमत लगभग 700 डॉलर है। उच्च श्रेणी वाला आईफोन 12 प्रो अधिक बेहतर कैमरे के साथ आता है और इसकी कीमत करीब 1000 डॉलर है।

चौथा मॉडल 6.7 इंच डिस्प्ले वाला 12 प्रो मैक्स है, और इसकी कीमत 1,100 डॉलर से शुरू है।

एपल के कुछ ग्राहकों को यह जानकार नाराजगी भी हो सकती है कि कंपनी फोन के साथ एडॉप्टर नहीं दे रही है। कंपनी का कहना है कि ऐसा करने से फोन की पैकिंग वाला डिब्बा छोटा और हल्का रहेगा, जो पर्यावरण के अनुकूल और निर्यात के लिए सुविधाजनक है।

एपल हालांकि पावर एडॉप्टर अगल से बेच रहा है, जिसकी कीमत 20 डॉलर से 50 डॉलर के बीच है।

एपी पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)