इजराइल में अरब इस्लामी पार्टी बनी किंगमेकर, कर सकती है नेतन्याहू के भविष्य का फैसला | Arab Islamist party-turned-kingmaker in Israel, may decide Netanyahu's future

इजराइल में अरब इस्लामी पार्टी बनी किंगमेकर, कर सकती है नेतन्याहू के भविष्य का फैसला

इजराइल में अरब इस्लामी पार्टी बनी किंगमेकर, कर सकती है नेतन्याहू के भविष्य का फैसला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : March 24, 2021/3:09 pm IST

यरुशलम, 24 मार्च (एपी) इजराइल में मंगलवार को हुए चुनाव में कांटे की टक्कर के बाद एक अरब इस्लामी पार्टी देश के नए प्रधानमंत्री का निर्णय कर सकती है।

चुनाव के अंतिम नतीजे लगभग आ गए हैं जिसके अनुसार, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू नीत गठबंधन और उनके विरोधी दलों के गठबंधन के बीच अंतर बहुत कम है और सरकार बनाने के लिए दोनों तरफ के गठबंधन को अरब इस्लामी पार्टी के समर्थन की जरूरत है जिसने 120 सदस्यीय इजराइली संसद में मात्र पांच सीट जीती हैं।

इस पार्टी ने फिलहाल किसी को समर्थन देने की घोषणा नहीं की है लेकिन हालात को देखते हुए इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि ‘यूनाइटेड अरब लिस्ट’, जिसे हिब्रू में ‘राम’ कहा जाता है, इस बारे में फैसला कर सकती है कि इजराइल के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे नेतन्याहू सत्ता में रहेंगे या नहीं।

एपी यश नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)