सेना प्रमुख ने स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे पर दीपक को बधाई दी | Army chief congratulates Deepak on reaching final of Stranja Memorial Tournament

सेना प्रमुख ने स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे पर दीपक को बधाई दी

सेना प्रमुख ने स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे पर दीपक को बधाई दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : February 27, 2021/12:39 pm IST

नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवाने ने बुल्गारिया के सोफिया में चल रहे 72वें स्ट्रांजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल्स में प्रवेश करने पर नायब सूबेदार दीपक कुमार को शनिवार को बधाई दी।.

एशियाई रजत पदक विजेता दीपक कुमार ( 52 किग्रा ) ने शुक्रवार को ओलंपिक और विश्व चैम्पियन शखोबिदिन जोइरोव को हराकर फाइनल में जगह पक्की की। दीपक ने अपने करियर की सबसे यादगार जीत दर्ज की और अपने से कहीं मजबूत जोइरोव को 4-1 से शिकस्त दी जिन्होंने भारत के अमित पंघाल को हराकर 2019 विश्व चैम्पियनशिप खिताब अपने नाम किया था। सेना की ओर से किये गये ट्वीट के मुताबिक, ‘‘ सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने और सभी अधिकारी नायब सूबेदार दीपक को बुल्गारिया के सोफिया में चल रहे 72वें स्ट्रांजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के ओलंपिक चैम्पियन शखोबिदिन जोइरोव को हराकर फाइनल्स में प्रवेश करने पर बधाई देते हैं। भारतीय सेना के नायब सूबेदार ने 2019 के विश्व चैम्पियन को 4-1 से मात दी।’’ भाषा आनन्द सुधीरसुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers