कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका, एशियाई शेयर बाजार मिश्रित रहा | second wave of corona virus infection, fears of Asian markets mixed in

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका, एशियाई शेयर बाजार मिश्रित रहा

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका, एशियाई शेयर बाजार मिश्रित रहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : October 16, 2020/5:21 am IST

तोक्यो, कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका तथा अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव व आर्थिक राहत पैकेज से जुड़ी चिंताओं के कारण शुक्रवार को एशियाई शेयर बाजार मिश्रित रहे।

Read More News: आज आएंगे NEET के रिजल्ट, ऐसे देख सकेंगे नतीजे.. देखिए

निवेशकों की निगाहें चीन में अगले सप्ताह जारी होने जा रहे आर्थिक आंकड़ों के ऊपर भी लगी रहीं। कारोबार के दौरान जापान और चीन के शेयर बाजार तेजी में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया में गिरावट में रहे।

Read More News: नगर निगम में गहरा सकता है वित्तीय संकट, तय नहीं कर पा रहा वित्त अधिकारी का नाम, 176 करोड़ मिलने में लग सकता है अड़ंगा

अमेरिका के वॉल स्ट्रीट में गिरावट का रुख जारी रहा और एसएंडपी 500 लगातार तीसरे सप्ताह नुकसान में रहा। जापान का निक्की कारोबार के दौरान 0.1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,523.37 अंक पर चल रहा था। हांगकांग का हैंगसेंग 0.9 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,363.70 अंक पर था। चीन का शंघाई कंपोजिट 3,332.05 अंक पर लगभग अपरिवर्तित था।

Read More News: नगर निगम में गहरा सकता है वित्तीय संकट, तय नहीं कर पा रहा वित्त अधिकारी का नाम, 176 करोड़ मिलने में लग सकता है अड़ंगा

हालांकि ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी / एएसएक्स 200 में 0.2 प्रतिशत की गिरावट रही और 6,196.10 अंक पर रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी 0.6 प्रतिशत गिरकर 2,346.88 अंक पर रहा।

Read More News: ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई का मुख्य आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में था बदमाश