सहायक अभिलेख पाल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार | Assistant record pal arrested for taking bribes red-handed

सहायक अभिलेख पाल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

सहायक अभिलेख पाल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : December 29, 2020/11:47 am IST

भदोही (उप्र) 29 दिसंबर (भाषा) भदोही जिले में मंगलवार को वाराणसी से आई भ्रष्टाचार निरोधक इकाई की टीम ने कलेक्ट्रेट में सहायक अभिलेख पाल को पांच हज़ार रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

इकाई के निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में ज्ञानपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

श्रीवास्तव ने बताया कि भदोही जिले के ऊंज थाना क्षेत्र के कुरमैचा गाँव निवासी रविंद्र कुमार ने अपनी ज़मीन का नक्शा बनाने के लिए अभिलेखागार में तैनात सहायक अभिलेख पाल शाहिद अली खान को 10 हज़ार रूपये दिए थे, मगर उसने पांच हज़ार रुपये और रिश्वत माँगी। इस पर रविंद्र ने इसकी शिकायत की थी।

उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक इकाई की टीम ने योजना बनाकर शाहिद को उसके कार्यालय में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सहायक अभिलेख पाल शाहिद को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भेजे जाने के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

भाषा सं. सलीम नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers