एक्सिस बैंक निदेशक मंडल की अमिताभ चौधरी को फिर से बैंक का एमडी- सीईओ बनाने को मंजूरी | Axis Bank Board of Directors approves re-creation of Amitabh Chaudhary as MD-CEO of the bank

एक्सिस बैंक निदेशक मंडल की अमिताभ चौधरी को फिर से बैंक का एमडी- सीईओ बनाने को मंजूरी

एक्सिस बैंक निदेशक मंडल की अमिताभ चौधरी को फिर से बैंक का एमडी- सीईओ बनाने को मंजूरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : April 29, 2021/7:13 am IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र के बैंक एक्सिस बैंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने अमिताभ चौधरी को तीन साल के लिये फिर से बैंक का प्रबंध निदेशक और सीईओ बनाने को मंजूरी दे दी है। उनकी यह नियुक्ति एक जनवरी 2022 से प्रभावी होगी।

एक्सिस बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा है, ‘‘बैंक के निदेशक मंडल ने … अमिताभ चौधरी को आगे और तीन साल की अवधि के लिये बैंक का प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त करने के प्रस्ताव पर विचार किया और उसे मंजूरी दे दी। चौधरी एक जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2024 तक आगे और तीन साल के लिये बैंक के एमडी और सीईओ बने रहेंगे।’’

बैंक की नियामकीय सूचना में कहा गया है कि उनकी यह नियुक्ति रिजर्व बैंक और बैंक के शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगी।

अमिताभ चौधरी को इससे पहले एक जनवरी 2019 को तीन साल के लिये एक्सिस बैंक का प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया गया था। उनका मौजूदा कार्यकाल 31 दिसंबर 2021 को समाप्त हो रहा है।

एक्सिस बैंक में आने से पहले चौधरी एचडीएफसी स्टेण्डर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के एमडी और सीईओ थे।

भाषा

महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)