बीएआई ने मंत्रालय से विदेशी खिलाड़ियों के लिये पृथकवास नियमों में राहत देने का अनुरोध किया | BAI urges ministry to provide relief in separation rules for foreign players

बीएआई ने मंत्रालय से विदेशी खिलाड़ियों के लिये पृथकवास नियमों में राहत देने का अनुरोध किया

बीएआई ने मंत्रालय से विदेशी खिलाड़ियों के लिये पृथकवास नियमों में राहत देने का अनुरोध किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : November 23, 2020/4:17 pm IST

(अमित कुमार दास)

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने सोमवार को खेल मंत्रालय से अगले साल योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट में भाग लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों के लिये 14 के अनिवार्य पृथकवास में राहत देने का अनुरोध किया।

बीएआई के महासचिव अजय सिंघानिया ने 400,000 डॉलर के इंडिया ओपन टूर्नामेंट के आयोजन की योजना बनाने के लिये खेल मंत्री किरेन रीजीजू से मुलाकात की जो इंदिरा गांधी स्टेडियम में 30 मार्च से चार अप्रैल तक खेला जायेगा।

सिंघानिया ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैंने आज खेल मंत्री से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि वे 14 दिन के पृथकवास के बजाय देश में आगमन पर प्रस्थान से 72 घंटे पहले ली गयी नेगेटिव आरटी-पीसीआर जांच के मौजूदा अंतरराष्ट्रीय प्रचलन पर विचार करे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इंडिया ओपन एक अहम ओलंपिक क्वालीफायर है और उन बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिये महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है जिन्होंने अभी तक ओलंपिक के लिये अपना स्थान पक्का नहीं किया है। इसलिये पृथकवास नियमों में राहत देने से उन्हें टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति मिल जायेगी। ’’

टूर्नामेंट का 2020 चरण दिसंबर तक स्थगित हो गया था लेकिन बाद में बैडमिंटन विश्व महासंघ ने इसे रद्द कर दिया था क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में काफी फेरबदल करना पड़ा था।

लेकिन 2021 इंडिया ओपन ओलंपिक क्वालीफायर है तो विश्व के शीर्ष खिलाड़ी तोक्यो ओलंपिक में स्थान पक्का करने के लिये इसमें भागीदारी का लक्ष्य बनाये हैं जिसमें भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी भी शामिल हैं।

सिंघानिया ने कहा कि खेल मंत्री ने टूर्नामेंट के आयोजन के लिये पूरी मदद करने का आश्वासन दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने लिखित अनुरोध सौंपा है और खेल मंत्री ने जल्द से जल्द इस मुद्दे को निपटाने का आश्वासन दिया है। बीएआई और खेल मंत्रालय बैडमिंटन की भारत में इंडियन ओपन सुपर सीरीज से वापसी देखने के लिये उत्सुक हैं। ’’

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)