‘बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था यूके’ को गुजराती भाषा सिखाने के लिए किया गया सम्मानित | BAPS Swaminarayan Sanstha UK honoured for teaching Gujarati language

‘बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था यूके’ को गुजराती भाषा सिखाने के लिए किया गया सम्मानित

‘बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था यूके’ को गुजराती भाषा सिखाने के लिए किया गया सम्मानित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : January 8, 2021/5:58 am IST

लंदन, आठ जनवरी (भाषा) गुजराती भाषा सीखने को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न ‘टूल’, संसाधनों को विकसित करने और प्रशिक्षण मुहैया कराने के लिए ब्रिटेन में एक हिंदू संगठन को ‘चार्टर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ लिंग्विस्ट्स’ द्वारा सम्मानित किया गया है।

‘बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था यूके’ को संस्थान ने हाल ही में ‘थ्रेलफोर्ड मेमोरियल कप’ 2020 से सम्मानित किया गया है।

‘थ्रेलफोर्ड मेमोरियल कप’ का आयोजन 1935 से हर साल किया जा रहा है। ये उन लोगों या संगठनों को दिया जाता है, जिन्होंने भाषाओं के अध्ययन को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

‘चार्टर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ लिंग्विस्ट्स’ ने कहा, ‘‘ थ्रेलफोर्ड कप, दूसरों को भाषा सीखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हमारा प्रमुख पुरस्कार, ‘बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था यूके’ को गुजराती पढ़ाने के लिए विकसित किए गए अद्वितीय एवं अभिनव संसाधनों और भाषा तथा संस्कृति को गुजराती समुदाय के युवा सदस्यों के बीच जीवित रखने के लिए दिया गया है।’’

‘बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था’, हिंदू संगठनों का अंतरराष्ट्रीय समुदाय है।

भाषा निहारिका नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers