पूर्व क्रिकेटर का निधन, BCCI ने जताया शोक | BCCI condoles the passing away of former Kerala cricketer Ck Bhaskaran

पूर्व क्रिकेटर का निधन, BCCI ने जताया शोक

पूर्व क्रिकेटर का निधन, BCCI ने जताया शोक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : November 23, 2020/11:00 am IST

नयी दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने केरल के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर सीके भास्करन नायर के निधन पर शोक जताया है। नायर तत्कालीन सीलोन के खिलाफ अनौपचारिक प्रथम श्रेणी मैच में खेले थे।

IBC24 की खबर का असर, महिला आयोग ने लोन के पैसे जमा करने पर लगाई रोक, हजारों महिलाएं हुईं माइक्रोफाइनेंस कंपनी की ठगी का शिकार

बोर्ड ने शोक संदेश में कहा, ‘‘बीसीसीआई डॉ. सीके भास्करन नायर के निधन पर शोक जताता है। इस 79 वर्षीय पूर्ण खिलाड़ी का अमेरिका के ह्यूस्टन में 21 नवंबर 2020 को निधन हो गया।’’

Read More: गैर धर्मों में शादी करने वाले भाजपा नेताओं पर ‘लव जिहाद’ रोधी कानून के तहत हो सबसे पहले कार्रवाई : राना

पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर नायर का जन्म केरल के थलासेरी में 1941 में हुआ। उन्होंने 1957 से 1969 तक 12 साल लंबे अपने करियर के दौरान 42 प्रथम श्रेणी मैचों में 106 विकेट चटकाए। उन्होंने पारी में पांच बार पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए। उन्होंने 580 रन भी बनाए और इस दौरान नाबाद 76 रन उनका शीर्ष स्कोर रहा। वह मंसूर अली खान पटौदी की अगुआई वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसने 1965 में सीलोन (अब श्रीलंका) के खिलाफ खेली थी। दायें हाथ के तेज गेंदबाज नायर ने उस मैच में 18 ओवर में 51 रन देकर दो विकेट चटकाए थे।

Read More: जन्मदिन पर संकल्प: 34 स्कूलों में स्वच्छता, पीने के पानी की सुविधा मुहैया कराएंगे रैना

 
Flowers