बीईएमएल को रक्षा मंत्रालय से मिला ट्रक आपूर्ति का 842 करोड़ रुपये का ठेका | BEML gets Rs 842 crore contract for truck supply from Ministry of Defence

बीईएमएल को रक्षा मंत्रालय से मिला ट्रक आपूर्ति का 842 करोड़ रुपये का ठेका

बीईएमएल को रक्षा मंत्रालय से मिला ट्रक आपूर्ति का 842 करोड़ रुपये का ठेका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : September 1, 2020/2:11 pm IST

बेंगलुरु, एक सितंबर (भाषा) बीईएमएल लिमिटेड को रक्षा मंत्रालय से उच्च क्षमता वाले 330 ट्रकों की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ‘पिनाक परियोजना’ के तहत मिले इस ऑर्डर की अनुमानित लागत 842 करोड़ रुपये है।

पिनाक राकेट दागने की बहुनाल प्रणाली है। इसे सेना के लिए स्वदेश में ही विकसित किया गया है। इसका उत्पादन घरेलू सार्वजनिक और निजी रक्षा कंपनियों द्वारा किया जाता है। बीईएमएल, रक्षा मंत्रालय की ‘अनुसूची क’ में आने वाली कंपनी है।

इस प्रणाली को बीईएमएल के उच्च क्षमता वाले ट्रकों पर बांधा जाता है। ये ट्रक भारतीय सेना को युद्ध क्षेत्र में ‘तेज गतिशीलता’ और बढ़त उपलब्ध कराते हैं।

इन ट्रकों का निर्माण कंपनी के केरल स्थित पलक्कड़ संयंत्र में होगा और रक्षा मंत्रालय को तीन साल की अवधि में इनकी आपूर्ति की जाएगी।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers