भाजपा ने कोटा अस्‍पताल में शिशुओं की मौत मामले में समिति गठित की | BJP constitutes committee in Kota hospital in case of infant deaths

भाजपा ने कोटा अस्‍पताल में शिशुओं की मौत मामले में समिति गठित की

भाजपा ने कोटा अस्‍पताल में शिशुओं की मौत मामले में समिति गठित की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : December 11, 2020/1:43 pm IST

जयपुर, 11 दिसंबर (भाषा) भाजपा ने राजस्थान में कोटा के एक अस्‍पताल में शिशुओं की मौत प्रकरण की जांच के लिए समिति गठित की है।

भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष सतीश पूनियां द्वारा गठित यह समिति कोटा के जेके लोन अस्‍पताल जाकर सभी तथ्‍यों की जांच करेगी तथा अपनी रिपोर्ट देगी।

इस बीच पूनियां ने नवजात बच्चों की मौत को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है।

पूनियां ने शुक्रवार को कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार की संवेदनहीनता की हद है कि कोटा के सरकारी अस्पताल में आठ घंटे में नौ नवजात बच्चों की मौत हो गई, पिछले साल इसी अस्पताल में लगभग 35 दिन में 107 बच्चों की मौत हुई थी फिर भी सरकार नहीं चेती।

उन्होंने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार अस्पताल में चिकित्सकीय सुविधाएं बढ़ाने का लगातार दावा कर रही है, इसके बावजूद वह नवजात बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने में क्यों विफल है?

भाषा कुंज पृथ्‍वी देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers