महाराष्ट्र में पंढरपुर-मंगलवेधा विधानसभा सीट पर भाजपा ने राकांपा को हराया | BJP defeats NCP in Pandharpur-Mangalvedha assembly seat in Maharashtra

महाराष्ट्र में पंढरपुर-मंगलवेधा विधानसभा सीट पर भाजपा ने राकांपा को हराया

महाराष्ट्र में पंढरपुर-मंगलवेधा विधानसभा सीट पर भाजपा ने राकांपा को हराया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : May 2, 2021/2:33 pm IST

पुणे, दो मई (भाषा) महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी को झटका देते हुए पंढरपुर-मंगलवेधा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार समाधान आवताडे ने राकांपा उम्मीदवार को 3700 मतों के अंतर से हराया।

आवताडे ने राकांपा के दिवंगत विधायक भारत भालके के बेटे भगीरथ भालके को हराया। महाराष्ट्र विकास आघाड़ी गठबंधन ने भगीरथ भालके को इस सीट पर उम्मीदवार बनाया था।

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार में शिवसेना, कांग्रेस के साथ राकांपा भी भागीदार है।

जिला निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक आवताडे ने भालके को 3733 मतों से हराया। आवताडे को 1,09,450 मत मिले जबकि भालके को 1,05,717 मत मिले।

चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद कोविड-19 के मद्देनजर जमावड़े पर पाबंदी के बावजूद भाजपा कार्यकर्ता पंढरपुर में जीत का जश्न मनाते हुए नजर आए।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers