बीकेयू सदस्य ने उत्तर प्रदेश में कृषि पर गठित आयोग से दिया इस्तीफा | BKU member resigns from Commission on Agriculture in Uttar Pradesh

बीकेयू सदस्य ने उत्तर प्रदेश में कृषि पर गठित आयोग से दिया इस्तीफा

बीकेयू सदस्य ने उत्तर प्रदेश में कृषि पर गठित आयोग से दिया इस्तीफा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : February 25, 2021/1:49 pm IST

मुजफ्फरनगर, 25 फरवरी (भाषा) भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के एक सदस्य ने बृहस्पतिवार को योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए गठित एक आयोग से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि वह केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों से नाराज हैं।

उत्तर प्रदेश कृषक समृद्धि आयोग के सदस्य धर्मेन्द्र मलिक ने यह भी आरोप लगाया कि आयोग पिछले साढ़े तीन वर्षों में एक भी बैठक आयोजित करने में विफल रहा।

राज्य सरकार ने 2017 में 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से आयोग का गठन किया था।

एक प्रेस विज्ञप्ति में, मलिक ने कहा कि किसान तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार ‘समाधान खोजने में विफल’ रही है।

मलिक बीकेयू के मीडिया प्रभारी भी हैं।

उन्होंने दावा किया कि आयोग ने किसानों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार को अभी तक कोई सुझाव नहीं दिया है।

मलिक ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को अपना त्याग पत्र भेज दिया है।

भाषा कृष्ण दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)