बीएमडब्ल्यू का चेन्नई में खुदरा नेटवर्क का विस्तार | BMW expands retail network in Chennai

बीएमडब्ल्यू का चेन्नई में खुदरा नेटवर्क का विस्तार

बीएमडब्ल्यू का चेन्नई में खुदरा नेटवर्क का विस्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : October 14, 2020/12:19 pm IST

चेन्नई, 14 अक्टूबर (भाषा) लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू ने यहां अपना एक अत्याधुनिक खुदरा बिक्री केंद्र खोला है। यह कंपनी की नेटवर्क विस्तार की योजनाओं का हिस्सा है।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि केयूएन शोरूम कंपनी की ‘बीएमडब्ल्यू फैसिलिटी नेक्स्ट’ अवधारणा पर आधारित है। यह ग्राहकों को ब्रांड का बेहतर अनुभव प्रदान करेगा। साथ ही उपयोग की हुई कारों के लिए भी इसमें अलग से एक ‘बीएमडब्ल्यू प्रीमियम सेलेक्शन’ खंड बनाया गया है।

इस बारे में कंपनी के अध्यक्ष विक्रम पावा ने कहा, ‘‘ बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया अपने डीलर नेटवर्क विस्तार को लेकर सही दिशा में बढ़ रही है। कंपनी की कोशिश देश में उभरने बाजारों में अपनी मौजूदगी मजबूत करने की है।’’

कंपनी ने इस शोरूम में बीएमडब्ल्यू लाइफस्टाइल कलेक्शन, मोटोस्पोर्ट, गोल्फस्पोर्ट, बाइक इत्यादि के लिए भी खंड बनाए हैं।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)