बीएसएफ ने पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास चीन के एक नागरिक को पकड़ा | BSF nabs a Chinese national near Indo-Bangladesh border in West Bengal

बीएसएफ ने पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास चीन के एक नागरिक को पकड़ा

बीएसएफ ने पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास चीन के एक नागरिक को पकड़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : June 10, 2021/9:33 am IST

कोलकाता, 10 जून (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से चीन के एक नागरिक को पकड़ा।

अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के दल ने मालदा जिले में सीमा के पास उस व्यक्ति को ‘‘रोका’’ था। बीएसएफ के अधिकारी, स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ पूरी होने के बाद ही मामले पर विस्तृत जानकारी मिल पाएगी।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए चीनी नागरिक के पास से एक लैपटॉप, चीन का पासपोर्ट और कुछ अन्य सामान भी बरामद हुआ है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)