बीडब्ल्यूएफ ने मैच फिक्सिंग के लिये तीन इंडोनेशियाई खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंधित लगाया | BWF bans three Indonesian players for life for match-fixing

बीडब्ल्यूएफ ने मैच फिक्सिंग के लिये तीन इंडोनेशियाई खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंधित लगाया

बीडब्ल्यूएफ ने मैच फिक्सिंग के लिये तीन इंडोनेशियाई खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंधित लगाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : January 8, 2021/12:13 pm IST

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने शुक्रवार को तीन इंडोनेशियाई बैडमिंटन खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग, मैच में हेराफेरी और सट्टेबाजी में लिप्त होने के लिये आजीवन प्रतिबंधित लगा दिया।

खेल की संचालन संस्था ने कहा, ‘‘एशिया में 2019 तक निचले स्तर की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले आठ इंडोनेशियाई खिलाड़ियों ने बीडब्ल्यूफ के इंटीग्रिटी नियमों का उल्लंघन किया जो बैडमिंटन में मैच फिक्सिंग, मैच में हेराफेरी और/या सट्टेबाजी से संबंधित हैं। ’’

बीडब्ल्यूएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘पाया गया कि इनमें से तीन ने अन्य को इसमें सम्मिलित किया जिससे इन तीनों को आजीवन सभी बैडमिंटन संबंधित गतिविधियों से निलंबित किया जा रहा है। जबकि पांच अन्य को छह से 12 साल के लिये निलंबित किया गया और प्रत्येक पर 3,000 से 12,000 डॉलर के बीच का जुर्माना लगाया गया। ’’

भाषा नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers