ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री के स्थगित होने के बाद बहरीन से शुरू होगा एफवन सत्र | Bahrain to start Fone session after Australian Grand Prix adjourned

ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री के स्थगित होने के बाद बहरीन से शुरू होगा एफवन सत्र

ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री के स्थगित होने के बाद बहरीन से शुरू होगा एफवन सत्र

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : January 12, 2021/9:38 am IST

लंदन, 12 जनवरी (एपी) कोरोना वायरस महामारी के कारण ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री के मार्च से नवंबर के लिए स्थगित होने के बाद फार्मूला वन रेस का आगामी सत्र एक सप्ताह की देरी से बहरीन से शुरू होगा।

इससे पहले मेलबर्न में 21 मार्च को ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री के साथ 2021 सत्र का आगाज होना था। एफवन के आयोजकों ने हालांकि ‘कोविड-19 की मौजूदा स्थिति’ के मद्देनजर इस रेस को 21 नवंबर के लिए स्थगित कर दिया।

चीन ग्रां प्री को भी स्थगित कर दिया गया है लेकिन उसकी नयी तारीखों की घोषणा नहीं हुई है।

सत्र का आगाज 28 मार्च को बहरीन ग्रां प्री के साथ साखिर में शुरू होगा। पिछले साल नवंबर – दिसंबर में यहां 2020 सत्र के दो रेसों का आयोजन हुआ था।

फार्मूला वन से जारी बयान में कहा गया, ‘‘ यह सही फैसला है और हम नये कार्यक्रम में सहयोग के लिए फार्मूला वन प्रबंधन का शुक्रिया अदा करते है।’’

कार्यक्रम के मुताबिक इस साल कुल 23 रेसों का आयोजन आयोजन होगा जिसका समापन 12 दिसंबर को अबुधाबी में होगा।

एपी आनन्द मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers