भारत से आपूर्ति में कमी के बाद बांग्लादेश को रूस के टीके से आस | Bangladesh hopes for Russia vaccine after supply cut from India

भारत से आपूर्ति में कमी के बाद बांग्लादेश को रूस के टीके से आस

भारत से आपूर्ति में कमी के बाद बांग्लादेश को रूस के टीके से आस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : April 20, 2021/2:18 pm IST

ढाका, 20 अप्रैल (भाषा) रूस ने बांग्लादेश की स्थानीय फार्मास्युटिकल कंपनियों के साथ मिलकर यहां स्पूतनिक वी कोविड-19 टीके का उत्पादन करने का प्रस्ताव रखा है और बांग्लादेश ने इसे स्वीकार कर लिया है।

विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमिन ने कहा कि ढाका भी अपने यहां संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर भारत के अलावा अन्य स्रोतों की तलाश में है।

मोमिन ने बीएसएस समाचार एजेंसी से कहा, ‘‘हमने उनके (रूस के) साथ टीके के सह-उत्पादन पर सहमति जताई।’’

रूस ने बांग्लादेश को टीके के सह-उत्पादक के रूप में आमंत्रित किया है और कहा है कि फिलहाल उसके पास बांग्लादेश को टीकों का निर्यात करने के लिहाज से उत्पादन क्षमता की कमी है।

उन्होंने कहा कि प्रस्ताव के अनुसार रूस प्रौद्योगिकी देगा और बांग्लादेशी फार्मा कंपनियां यहां स्पूतनिक वी टीके का उत्पादन करेंगी।

मोमिन ने कहा, ‘‘अगर सबकुछ ठीक रहा तो यह सस्ता टीका होगा और बेहतर भी होगा।’’

बांग्लादेश अभी तक भारत के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पर निर्भर था। लेकिन भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच टीकों की कमी है। इसलिए पुणे स्थित कंपनी बांग्लादेश और अन्य देशों को टीकों की खुराकों की आपूर्ति नहीं कर पा रही।

भाषा वैभव नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers