बांग्लादेश ने कोविड-19 के टीके हासिल करने के लिए तेज किया अभियान | Bangladesh intensify campaign to get Covid-19 vaccines

बांग्लादेश ने कोविड-19 के टीके हासिल करने के लिए तेज किया अभियान

बांग्लादेश ने कोविड-19 के टीके हासिल करने के लिए तेज किया अभियान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : May 22, 2021/4:59 pm IST

ढाका, 22 मई (भाषा) बांग्लादेश ने कोरोना वायरस के बी1.617.2 स्वरूप के तेजी से फैलने की आशंका के बीच टीके हासिल करने के लिए कूटनीतिक अभियान तेज कर दिया है। वायरस का यह स्वरूप सबसे पहले भारत में सामने आया था।

विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमेन ने देश में टीकों की कमी का जिक्र किया और कहा कि बांग्लादेश, भारत के अलावा अमेरिका, चीन, कनाडा, रूस और ब्रिटेन से जल्द से जल्द टीके लेना चाहता है।

मोमेन ने शनिवार को ब्रिटेन के टीवी चैनल आईटीवी न्यूज पर अपील की। एक दिन पहले उन्होंने सीएनन नेटवर्क पर भी मदद का अनुरोध किया।

बांग्लादेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 38 लोगों की मौत हो गयी। देश में संक्रमण से अब तक 12,348 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 1028 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 7,87,726 हो गयी है।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)