बांग्लादेश ने जनरल अहमद को अगला सेना प्रमुख नामित किया | Bangladesh nominates General Ahmed as next Army Chief

बांग्लादेश ने जनरल अहमद को अगला सेना प्रमुख नामित किया

बांग्लादेश ने जनरल अहमद को अगला सेना प्रमुख नामित किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : June 10, 2021/3:12 pm IST

ढाका, 10 जून (भाषा) लेफ्टिनेंट जनरल एसएम शफीउद्दीन अहमद को बृहस्पतिवार को बांग्लादेश की सेना का अगला प्रमुख नामित किया गया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वह 24 जून को पदभार ग्रहण करेंगे।

फिलहाल सेना के क्वार्टर मास्टर जनरल के तौर पर सेवा दे रहे शफीउद्दीन तीन सालों तक इस पद पर रहेंगे और ‘चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ’ का पद ग्रहण करने से पहले उन्हें जनरल की रैंक में पदोन्नत किया जाएगा।

रक्षा मंत्रालय की गजट अधिसूचना में कहा गया, “बांग्लादेश सेना के बीए-2496 लेफ्टिनेंट जनरल एसएम शफीउद्दीन अहमद, ओएसपी,एनडीयू, पीएससी, क्वार्टर मास्टर जनरल को 24 जून अपराह्न से बांग्लादेश सेना का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है।”

मंत्रालय ने कहा कि वह निवर्तमान सेना प्रमुख जनरल अजीज अहमद की जगह लेंगे जो अपने उत्तराधिकारी के कार्यभार ग्रहण करने की तारीख पर सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

शफीउद्दीन बांग्लादेश सैन्य अकादमी (बीएमए) के नौवें ‘लॉन्ग कोर्स’ से 1983 में सेना में शामिल हुए थे।

भाषा प्रशांत नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)