आईआरसीटीसी हिस्सेदारी बिक्री के लिए मर्चेंट बैंकरों की बोली आवेदन तिथि 14 सितंबर तक बढ़ी | Bid application date of merchant bankers for IRCTC stake sale extended till September 14

आईआरसीटीसी हिस्सेदारी बिक्री के लिए मर्चेंट बैंकरों की बोली आवेदन तिथि 14 सितंबर तक बढ़ी

आईआरसीटीसी हिस्सेदारी बिक्री के लिए मर्चेंट बैंकरों की बोली आवेदन तिथि 14 सितंबर तक बढ़ी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : September 11, 2020/1:21 pm IST

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) सरकार ने आईआरसीटीसी में हिस्सेदारी बिक्री के लिए मर्चेंट बैंकरों से आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तारीख चार दिन बढ़ा दी है। अब मर्चेंट बैंकर 14 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने भारतीय रेल खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) में 15 से 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री की प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए सरकार शेयरों को बिक्री पेशकश के लिए रखेगी।

इस बिक्री पेशकश के प्रबंधन के लिए पहले मर्चेंट बैंकरों से 10 सितंबर तक आवेदन मंगाए गए थे। अब इसे बढ़ाकर 14 सितंबर कर दिया गया है।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के 75 प्रतिशत से कम सार्वजनिक हिस्सेदारी नियम का पालन करने के लिए सरकार यह बिक्री पेशकश लाएगी। आईआरसीटीसी में सरकार की अभी 87.40 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

भाषा

शरद महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers