बाइडन प्रशासन ने घरेलू उग्रवाद की अंतर-एजेंसी समीक्षा की घोषणा की | Biden administration announces inter-agency review of domestic extremism

बाइडन प्रशासन ने घरेलू उग्रवाद की अंतर-एजेंसी समीक्षा की घोषणा की

बाइडन प्रशासन ने घरेलू उग्रवाद की अंतर-एजेंसी समीक्षा की घोषणा की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : January 23, 2021/10:45 am IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 23 जनवरी (भाषा) बाइडन प्रशासन ने छह जनवरी को कैपिटल हिल (संसद भवन परिसर) पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा किये गए हमले के मद्देनजर घरेलू उग्रवाद की अंतर-एजेंसी समीक्षा करने की घोषणा की है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन पाकी ने शुक्रवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “कैपिटल पर छह जनवरी को हुआ हमला और उस दौरन हुई मौत व विध्वंस ने उस बात को रेखांकित किया, जिसे हम लंबे समय से जानते हैं: घरेलू हिंसक उग्रवाद का बढ़ना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये एक गंभीर व बढ़ता हुआ खतरा है।”

उन्होंने कहा कि बाइडन प्रशासन आवश्यक संसाधनों व संकल्प के साथ इस खतरे का सामना करेगा।

कैपिटल हिल में हुए दंगे के कारण निर्वाचक मंडल मतों की गिनती को अस्थायी तौर पर रोकना पड़ा, पांच लोगों की जान चली गई और ट्रंप के खिलाफ दूसरा महाभियोग प्रस्ताव लाया गया। सुरक्षा एजेंसियां छह जनवरी की अपनी तैयारियों को लेकर जांच के दायरे में हैं।

साकी ने कहा, “हम तथ्य, निष्पक्षता और कड़े विश्लेषण के साथ ही स्वतंत्र रूप से बोलने और राजनीतिक गतिविधियों को लेकर संविधान में प्रदत्त आजादी के लिये सम्मान पर आधारित नीतियां और रणनीतियां बनाने के लिये प्रतिबद्ध हैं।”

उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसक उग्रवाद (डीवीई) पर शुरुआती कार्य व्यापक रूप से तीन क्षेत्रों में आता है।

पहला, राष्ट्रपति जो बाइडन ने घरेलू हिंसा उग्रवाद पर राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशक (डीएनआई) के कार्यालय को खतरे के आकलन की व्यापक समीक्षा का अनुरोध किया है, इसके साथ ही संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) और आंतरिक सुरक्षा विभाग (डीएचएस) से समन्वय के लिये कहा गया है।

साकी ने कहा कि यह आकलन सभी सरकारी और उचित गैर सरकारी संगठनों के विश्लेषण पर आधारित होगा।

उन्होंने कहा, “यहां अहम बात यह है कि हम तथ्य आधारित विश्लेषण चाहते हैं, जिसपर हम एक नीति बना सकें। इसलिए, यह वास्तव में प्रक्रिया का पहला कदम है और हम अपनी उचित कानूनी और खुफिया अधिकारियों पर यह विश्लेषण देने के लिये भरोसा करेंगे।”

दूसरा कदम, एक राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का गठन करना होगा, जो घरेलू हिंसा संबंधी उग्रवाद से निपटने में सक्षम हो।

साकी ने कहा कि तीसरा कदम, संघीय सरकार के अहम विभागों के बीच घरेलू हिंसक उग्रवाद से निपटने के लिये समन्वय बढ़ाना है।

भाषा

प्रशांत सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)