स्पेक्ट्रम नीलामी के पहले दिन 77,146 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं | Bids worth Rs 77,146 crore received on first day of spectrum auction

स्पेक्ट्रम नीलामी के पहले दिन 77,146 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं

स्पेक्ट्रम नीलामी के पहले दिन 77,146 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : March 1, 2021/2:26 pm IST

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) देश में पांच साल में स्पेक्ट्रम की पहली नीलामी के प्रथम दिन सोमवार को 77,146 करोड़ रुपये की बोलियां आईं। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने बोलियां लगायीं।

सोमवार को शुरू नीलामी में आरक्षित या शुरुआती मूल्य पर करीब 4 लाख करोड़ रुपये मूल्य के सात बैंड में 2,250 मेगाहर्ट्ज से अधिक के स्पेक्ट्रम की पेशकश की गयी है।

दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि नीलामी के पहले दिन 77,146 करोड़ रुपये मूल्य के स्पेक्ट्रम के लिये बोलियां आयीं। लेकिन प्रीमियम 700 और 2500 मेगाहर्ट्ज बैंड में रेडियो तरंगों के लिये कोई बोलीदाता नहीं आया।

नीलामी मंगलवार को जारी रहेगी।

बोलियां 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज और 2300 मेगाहर्ट्ज बैंड में बोलियां आयी।

जिस स्पेक्ट्रम की नीलामी की जा रही है, उसमें करीब एक तहाई 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में है। 2016 की नीलामी में इसकी बिक्री नहीं हो पायी थी।

विश्लेषकों ने कहा कि इसका मुख्य कारण जब कम मूल्य पर अन्य ‘सब-गीगाहर्ट्ज बैंड’ उपलब्ध हैं, कंपनियों के एक नये स्पेक्ट्रम बैंड में विविधता लाने की संभावना नहीं है। क्योंकि इसके लिये उपकरण में निवेश की जरूरत होगी।

भाषा

रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)