बिहार कांग्रेस कृषि कानूनों के विरोध में 15 जनवरी को राजभवन का घेराव करेगी | Bihar Congress to hold Raj Bhavan on January 15 to protest against agricultural laws

बिहार कांग्रेस कृषि कानूनों के विरोध में 15 जनवरी को राजभवन का घेराव करेगी

बिहार कांग्रेस कृषि कानूनों के विरोध में 15 जनवरी को राजभवन का घेराव करेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : January 12, 2021/6:45 pm IST

पटना, 12 जनवरी (भाषा) कांग्रेस के नवनियुक्त बिहार प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास ने मंगलवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी तीन कृषि कानूनों के विरोध में 15 जनवरी को राजभवन का घेराव करेगी।

दास ने मंगलवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में 15 जनवरी को एक जुलूस पार्टी के राज्य मुख्यालय सदाकत आश्रम से शुरू होगा जो राजभवन घेराव के साथ समाप्त होगा।

पदभार ग्रहण करने के बाद राज्य की पहली यात्रा पर निकले दास ने केंद्र सरकार पर ‘‘एक तानाशाह की तरह काम करने’’ का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘ प्रदर्शन के दौरान किसानों के जान गंवाने के बावजूद यह सरकार उनकी शिकायतों को सुनने के लिए तैयार नहीं है। हमें राज्य में किसानों के आंदोलन को तेज करने की जरूरत है।’’

उन्होंने यह स्वीकार करते हुए कि उनकी पार्टी राज्य में कमजोर है, कहा कि वह पार्टी को गाँव स्तर से राज्य स्तर तक मजबूत बनाने के लिए ही यहाँ हैं और सभी नौ प्रमंडलों में 21 जनवरी से सम्मेलन आयोजित करेंगे और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।

दास ने कहा, ‘‘ हमने 21 जनवरी से सभी नौ प्रमंडलों में सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया है, जहां मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलूंगा। प्रमंडल स्तर पर सम्मेलन आयोजित करने के बाद, पार्टी जिलों में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करेगी।’’

भाषा अनवर मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)