खाप महापंचायत का बड़ा फैसला, जींद में प्रवेश करने वाले BJP-JJP नेताओं को दिखाया जाएगा काला झंडा | Bjp-J.A. leaders to protest against entry in Jind: Khap Mahapanchayat

खाप महापंचायत का बड़ा फैसला, जींद में प्रवेश करने वाले BJP-JJP नेताओं को दिखाया जाएगा काला झंडा

खाप महापंचायत का बड़ा फैसला, जींद में प्रवेश करने वाले BJP-JJP नेताओं को दिखाया जाएगा काला झंडा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : January 1, 2021/2:07 pm IST

जींद: यहां के खटकड़ टोल नाके पर जिले की खाप पंचायतों की शुक्रवार को हुई महापंचायत में फैसला लिया गया कि जिले में जो भी भाजपा, जजपा नेता आएगा उसका विरोध किया जाएगा। महापंचायत में फैसला लिया गया कि किसानों की मांगे जबतक केंद्र सरकार मान नहीं लेती तबतक दोनों पार्टियों के नेताओं के जींद आने पर काले झंडे दिखाए जाएंगे और जिले से बाहर जाने को कहा जाएगा।

Read More: किसान नेता योगेंद्र यादव का बड़ा बयान, कहा- अभी तो पूंछ निकली है, हाथी निकलना बाकी, निर्णायक दौर में है आंदोलन

खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान, दाडऩ खाप चबूतरा पालवां के प्रधान दलबीर श्योकंद ने कहा कि महापंचायत में जिले की खापों के प्रतिनिधियों, लोगों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि जब तक तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग केंद्र सरकार पूरी नहीं करती है, तबतक भाजपा- जजपा नेताओं को जिले में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा और अगर इन पार्टियों के नेता जिले के गांवों में आते हैं तो उनका डट कर विरोध कर जिले से बाहर किया जाएगा।

Read More: शोएब अख्तर ने जसप्रीत बुमराह को बताया ‘चतुर तेज गेंदबाज’, कहा- सिर्फ पांच सेकेंड में डरा देते हैं बल्लेबाजों को

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भाजपा के विधायकों, मंत्रियों को गांव में जाकर कृषि कानूनों के बारे में जनता को जागरूक करने को कहा है। किसान नेता आजाद पालवां ने पूछा कि जब किसान इन कानूनों को नहीं चाहते हैं तो केंद्र सरकार क्यों इन कानूनों को लागू करना चाहती है?

Read More: BJP प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा की कार्यकारिणी घोषित, विकास मरकाम बने प्रदेश अध्यक्ष, रामलखन सिंह पैकरा समेत 6 उपाध्यक्ष ..देखिए सूची

उन्होंने कहा कि किसान सरकार के बहकावे में नहीं आएंगे और कानून रद्द होने के बाद ही दिल्ली की सीमा से लौटेंगे। पालवां ने इसके साथ ही तीन उद्योग घरानों का नाम लेकर उनका बहिष्कार करने के लिए गांवों में टीम बनाकर प्रचार-प्रसार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जबतक किसानों की मांगे नहीं मानी जाती तबतक टोल को मुक्त रखा जाएगा। इस मौके पर बारहा खाप के प्रधान कुलदीप ढांडा, माजरा खाप के प्रधान महेंद्र रिढाल आदि भी मौजूद रहे।

Read More: नए साल में देशवासियों को बड़ा तोहफा! भारत में कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ के इस्तेमाल को मिली मंजूरी