बूचार्ड ने शीर्ष वरीय कुज्नेत्सोवा को हराया | Bouchard beats top-seeded Kuznetsova

बूचार्ड ने शीर्ष वरीय कुज्नेत्सोवा को हराया

बूचार्ड ने शीर्ष वरीय कुज्नेत्सोवा को हराया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : September 11, 2020/5:34 am IST

इस्ताम्बुल (तुर्की), 11 सितंबर (एपी) विंबलडन की पूर्व फाइनलिस्ट इयुगेनी बूचार्ड ने डब्ल्यूटीए इस्ताम्बुल टेनिस चैंपियनशिप के दूसरे दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को हराकर पिछले दो वर्षों में पहली बार अपने विजय अभियान को चार मैचों तक पहुंचाया।

विश्व में 272वें रैंकिंग और यहां क्वालीफायर के तौर पर खेल रही बूचार्ड ने 7-6 (3), 6-7 (5), 6-2 से जीत दर्ज की। उनके पास दूसरे सेट में 5-4 पर मैच प्वाइंट था लेकिन कुजनेत्सोवा ने आसानी से हार नहीं मानी और मुकाबला तीसरे सेट तक ले गयी।

बूचार्ड ने 2014 में विंबलडन के फाइनल में पहुंची थी लेकिन पेट्रो क्वितोवा से हार गयी थी। यहां क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला डैंका कोविनिच से होगा जिन्होंने छठी वरीयता प्राप्त एलिसन वान ओवितबैंक 6-3, 6-4 से पराजित किया।

तीसरी वरीयता प्राप्त पोलोना हरकॉग ने जेस्माइन पाओलिनी को 7-5, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।

टेरेजा मार्टिनकोवा ने चौथे नंबर की कारोलिन गर्सिया को 6-1, 6-4 से जबकि पैट्रिसिया मारिया टिग ने आठवीं वरीय मिसाकी डोई को 6-2, 6-0 से उलटफेर का शिकार बनाया।

एपी पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)