संक्रमित सांसद के सम्पर्क में आने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने खुद को किया पृथक | British PM isolates herself after being in contact with infected MP

संक्रमित सांसद के सम्पर्क में आने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने खुद को किया पृथक

संक्रमित सांसद के सम्पर्क में आने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने खुद को किया पृथक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : November 16, 2020/8:28 am IST

लंदन, 16 नवम्बर (भाषा) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक संक्रमित सांसद के सम्पर्क में आने के बाद खुद को पृथक कर लिया है।

जॉनसन (56) इससे पहले मार्च में संक्रमित पाए गए थे।

एशफिल्ड के सांसद ली एंडरसन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। प्रधानमंत्री ने हाल ही में 35 मिनट तक कुछ सांसदों के साथ बैठक की थी, जिसमें एंडरसन भी शामिल थे।

बृहस्पतिवार को हुई इस मुलाकात के दौरान ली गई तस्वीर में जॉनसन और एंडरसन एक-दूसरे से उचित दूरी पर खड़े हैं लेकिन उन्होंने मास्क नहीं पहन रखा है।

जॉनसन ने रविवार रात ट्वीट किया, ‘‘आज मुझे ‘नेशनल हेल्थ सर्विज (एनएचएस) टेस्ट एंड ट्रेस’ ने बताया कि मैं एक ऐसे व्यक्ति के सम्पर्क में आया हूं, जो संक्रमित पाया गया है और इसलिए मुझे अब खुद को पृथक करना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझमें रोग के कोई लक्षण नहीं है लेकिन मैं नियमों का पालन कर रहा हूं और नबंर-10 (डाउनिंग स्ट्रीट) से सरकार के कोविड-19 से निपटने के कार्यक्रमों सहित अन्य मुद्दों पर काम करना जारी रखूंगा। ’’

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री स्वस्थ हैं और उनमें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं है।’’

इससे पहले, संक्रमित पाए जाने के बाद जॉनसन ने अप्रैल में तीन रातें ‘सेंट थॉमस अस्पताल’ की गहन चिकित्सा इकाई में बिताई थी।

ब्रिटेन में अभी तक कोविड-19 के 1,372,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 50 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

भाषा निहारिका मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers