ब्रूक्स कोएपका यूएस ओपन गोल्फ से हटे | Brooks Koepka withdraws from US Open golf

ब्रूक्स कोएपका यूएस ओपन गोल्फ से हटे

ब्रूक्स कोएपका यूएस ओपन गोल्फ से हटे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : September 10, 2020/5:23 am IST

वाशिंगटन, 10 सितंबर (एपी) शीर्ष गोल्फर और दो बार के चैंपियन ब्रूक्स कोएपका बायें घुटने में दर्द के कारण यूएस ओपन गोल्फ टूर्नामेंट से हट गये हैं।

कोएपका ने हाल में दस सप्ताह के अंदर आठ टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। इनमें से उन्होंने लगातार छह सप्ताह तक टूर्नामेंट भी खेले लेकिन पिछले साल लगी घुटने की चोट फिर से उबरने के कारण उन्हें फेडएक्स कप प्लेऑफ से हटना पड़ा था।

उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘दुर्भाग्य से मैंने अगले सप्ताह से शुरू होने वाले यूएस ओपन से हटने का फैसला किया है। मैं पूरी तरह स्वस्थ होकर जल्द ही वापसी करने पर ध्यान दे रहा हूं। ’’

कोएपका की जगह पॉल वारिंग को यूएस ओपन में जगह दी गयी है।

एपी पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)