भारत, सिंगापुर के लोगों के बीच बौद्ध धर्म, बॉलीवुड, व्यावसाय बढ़ा सकते हैं संपर्क: गोयल | Buddhism, Bollywood, business can increase contact among people of India, Singapore: Goyal

भारत, सिंगापुर के लोगों के बीच बौद्ध धर्म, बॉलीवुड, व्यावसाय बढ़ा सकते हैं संपर्क: गोयल

भारत, सिंगापुर के लोगों के बीच बौद्ध धर्म, बॉलीवुड, व्यावसाय बढ़ा सकते हैं संपर्क: गोयल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : February 18, 2021/12:05 pm IST

नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि बौद्ध धर्म, बॉलीवुड (हिंदी सिनमा) और बिजनेस यानी तीन बी… भारत और सिंगापुर के लोगों के बीच संपर्क और आर्थिक रिश्तों को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षा और कौशल विकास महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं जहां दोनों पक्ष साथ काम कर सकते हैं तथा सिंगापुर के अनुभव से सीख सकते हैं।

भारत-सिंगापुर सीईओ मंच को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा, ‘‘मैं भारत-सिंगापुर के बीच मजबूत संबंधों पर गौर कर रहा है जो काफी हद तक दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्कों पर निर्भर है। मुझे लगता है कि तीन बी यानी बौद्ध धर्म, बॉलीवुड और बिजनस ( व्यापार ) के जरिये दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क काफी बढ़ सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कोविड बाद की अवधि में मैं आप सभी को आमंत्रित करना चाहूंगा। और चाहूंगा कि आप बौद्ध धर्म को देखें, बॉलीवुड का आनंद लें और व्यावसायिक गतिविधियों में शामिल हों।’’

मंत्री ने सहयोग बढ़ाने के लिये दो क्षेत्रों का सुझाव दिया जिसमें महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के उपाय शामिल हैं। ‘‘हम इस मामले में संभवत: सिंगापुर के अनुभव से सीख सकते हैं।’’

भाषा रमण मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers