बायर्न ने प्रशंसकों के मुफ्त कोरोना वायरस परीक्षण कराने की पेशकश की | Byrne offers fans free corona virus tests

बायर्न ने प्रशंसकों के मुफ्त कोरोना वायरस परीक्षण कराने की पेशकश की

बायर्न ने प्रशंसकों के मुफ्त कोरोना वायरस परीक्षण कराने की पेशकश की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : September 14, 2020/3:37 pm IST

म्यूनिख, 14 सितंबर (एपी) बायर्न म्यूनिख ने अगले सप्ताह हंगरी में होने वाले सुपर कप फुटबॉल मुकाबले के टिकट खरीदने वाले प्रशंसकों का मुफ्त कोरोना वायरस परीक्षण कराने की पेशकश की है।

हंगरी के अधिकारियों ने कहा है कि पारंपरिक रूप से यूरोपीय सत्र के इस शुरुआती टूर्नामेंट के लिए उन्हीं प्रशंसकों को देश में आने की इजाजत दी जाएगी जो कोविड-19 परीक्षण में नेगेटिव आए हों।

क्लब ने कहा कि मैच की टिकट खरीदने वाले बायर्न के 3000 प्रशंसकों का 21 और 22 सितंबर को स्टेडियम के साथ लगी पार्किंग में परीक्षण हो सकता है।

बायर्न ने चैंपियन्स लीग का खिताब जीता था और 24 सितंबर को सुपर कप में उसका सामना यूरोपा लीग के विजेता सेविला से होगा।

यूरोपीय फुटबॉल की संचालन संस्था यूएफा इस मैच को अपने क्लब और राष्ट्रीय टीम प्रतियोगिताओं के लिए दर्शकों को स्टेडियम में आने की स्वीकृति देने के परीक्षण के तौर पर इस्तेमाल कर रही है।

एपी सुधीर पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers