कोविड-19 के खिलाफ भारत की जंग में 50 हजार आस्ट्रेलियाई डॉलर दान देगा सीए | CA to donate 50,000 Australian dollars to India's war against Covid-19

कोविड-19 के खिलाफ भारत की जंग में 50 हजार आस्ट्रेलियाई डॉलर दान देगा सीए

कोविड-19 के खिलाफ भारत की जंग में 50 हजार आस्ट्रेलियाई डॉलर दान देगा सीए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : May 3, 2021/5:30 am IST

मेलबर्न, तीन मई (भाषा) क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने भारत में तबाही मचा रही कोविड-19 की दूसरी लहर से लड़ाई के समर्थन में सोमवार को 50 हजार आस्ट्रेलियाई डॉलर देने का वादा किया और साथ ही अपने खिलाड़ी संघ तथा यूनिसेफ के साथ मिलकर और राशि जुटाएगा।

पिछले कुछ हफ्तों से भारत में रोजाना संक्रमण के तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं और इस दौरान प्रतिदिन चार लाख से अधिक मामले भी सामने आए। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार रोजाना मरने वालों का आंकड़ा भी तीन हजार से अधिक है।

सीए ने बयान में कहा, ‘‘आस्ट्रेलियाई क्रिकेट कोविड-19 संकट में भारत की अपील का समर्थन करेगा और क्रिकेट आस्ट्रेलिया, आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ और यूनिसेफ आस्ट्रेलिया साझेदारी करके जरूरी कोष जुटाएंगे।’’

बयान के अनुसार, ‘‘आस्ट्रेलियाई क्रिकेट भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से फैली तबाही से दुखी है, ऐसा देश जिसके साथ आस्ट्रेलियाई लोगों की मजबूत मित्रता और रिश्ते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया 50 हजार आस्ट्रेलियाई डॉलर का शुरुआती योगदान देगा और आस्ट्रेलियाई लोगों को प्रोत्साहित करेगा कि वे कोविड-19 के खिलाफ भारत की प्रतिक्रिया के अहम समय में दिल खोलकर योगदान दें।’’

सीए ने कहा, ‘‘यूनिसेफ आस्ट्रेलिया भारत में कोविड-19 संकट के समय गंभीर रूप से बीमार मरीजों के उपचार के लिए अस्पतालों में आक्सीजन संयंत्र, काफी अधिक प्रभावित जिलों में परीक्षण उपकरण उपलब्ध कराने और कोवेक्स पहल के जरिए कोविड-19 टीके के वितरण में मदद के लिए काम करेगा। ’’

आस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटर अभी भारत में इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे हैं।

भाषा सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)