सीबीआई ने सोना गुम होने के मामले में सीमाशुल्क विभाग के छह अधिकारियों पर मामला दर्ज किया | CBI registers case against six customs department officials in case of missing gold

सीबीआई ने सोना गुम होने के मामले में सीमाशुल्क विभाग के छह अधिकारियों पर मामला दर्ज किया

सीबीआई ने सोना गुम होने के मामले में सीमाशुल्क विभाग के छह अधिकारियों पर मामला दर्ज किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : October 18, 2020/1:21 pm IST

बेंगलुरु, 18 अक्टूबर (भाषा) सीबीआई ने यहां हवाईअड्डे के एक गोदाम से 2.6 किलोग्राम सोना कथित तौर पर गुम हो जाने के सिलसिले में सीमाशुल्क विभाग के छह अधिकारियों पर मामला दर्ज किया गया है।

बेंगलुरु के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आठ जून, 2012 तथा 26 मार्च, 2014 के बीच 13 यात्रियों से यह सोना जब्त किया गया था।

सीबीआई ने 12 अक्टूबर, 2020 को दो सहायक आयुक्तों, तीन केंद्रीय कर अधीक्षकों और एक अन्य अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया।

सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सीमाशुल्क विभाग की हैदराबाद क्षेत्रीय इकाई के सतर्कता महानिदेशक ने एक आंतरिक जांच की थी और पाया कि हवाईअड्डे पर इन अधिकारियों के कार्यकाल में सोना गायब हो गया।

सीबीआई ने प्राथमिकी में कहा, ‘‘उन्होंने अपने पदों का दुरुपयोग किया और सोने की जानकारी दर्ज नहीं की और उसे आगे भेजने के लिए एमएचबी अधिकारियों के सुपुर्द नहीं किया।’’

भाषा वैभव प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers