सीबीआई ने वाजे से पूछताछ के लिए एनआईए अदालत से अनुमति मांगी | CBI seeks permission from NIA court to interrogate Waje

सीबीआई ने वाजे से पूछताछ के लिए एनआईए अदालत से अनुमति मांगी

सीबीआई ने वाजे से पूछताछ के लिए एनआईए अदालत से अनुमति मांगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : April 7, 2021/10:45 am IST

मुंबई, सात अप्रैल (भाषा) सीबीआई ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की प्रारंभिक जांच के सिलसिले में निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे से पूछताछ के लिए बुधवार को विशेष एनआईए अदालत से अनुमति देने का अनुरोध किया।

वाजे को 13 मार्च को दक्षिणी मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास एक वाहन खड़ा हुआ पाए जाने तथा व्यवसायी मनसुख हिरन की मौत मामलों में गिरफ्तार किया गया था। वाहन में जिलेटिन की छड़ें रखी थीं।

वाजे अभी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में हैं और उन्हें बुधवार को विशेष एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा।

सीबीआई ने बुधवार को विशेष एनआईए अदालत में याचिका दायर कर वाजे से पूछताछ के लिए अनुमति देने का अनुरोध किया।

रिमांड के लिए वाजे को पेश किए जाने पर अदालत इस याचिका पर सुनवाई करेगी।

बंबई उच्च न्यायालय के एक आदेश के बाद, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मुंबई के पूर्व पुलिस प्रमुख परम बीर सिंह द्वारा देशमुख के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए मंगलवार देर रात प्रारंभिक जांच (पीई) दर्ज की।

भाषा अविनाश पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)