कर्नाटक में सीईटी का आयोजन 28 और 29 अगस्त को | CET to be held in Karnataka on August 28 and 29

कर्नाटक में सीईटी का आयोजन 28 और 29 अगस्त को

कर्नाटक में सीईटी का आयोजन 28 और 29 अगस्त को

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : June 8, 2021/8:33 am IST

बेंगलुरु, आठ जून (भाषा) कर्नाटक में इंजीनियरिंग सहित विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) का आयोजन 28 और 29 अगस्त को किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री सी एन अश्वथ नारायण ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘सीईटी परीक्षा का आयोजन 28 और 29 अगस्त को किया जाएगा। प्रत्येक विषय के लिए 60 अंक होंगे।’’

पहले दिन 28 अगस्त को गणित और जीव विज्ञान की परीक्षा होगी जबकि दूसरे दिन 29 अगस्त को भौतिकी और रसायन शास्त्र की परीक्षा होगी। सीईटी के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो जाएगी। इसमें पीयूसी के अंकों की कोई भूमिका नहीं होगी।

नारायण ने कहा कि प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए विद्यार्थियों को न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त करने होंगे।

भाषा

रवि कांत शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)