टाटा पावर की अनुषंगी सीजीपीएल ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिए 570 करोड़ रुपए जुटाए | CGPL, an subsidiary of Tata Power, raised Rs 570 crore through non-convertible debentures

टाटा पावर की अनुषंगी सीजीपीएल ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिए 570 करोड़ रुपए जुटाए

टाटा पावर की अनुषंगी सीजीपीएल ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिए 570 करोड़ रुपए जुटाए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : June 10, 2021/10:31 am IST

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) टाटा पावर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी सीजीपीएल ने गैर- परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 570 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

टाटा पावर ने शेयर बाजार को दी गयी सूचना में कहा, ‘कोस्टल गुजरात पावर लिमिटेड (सीजीपीएल) ने तीन साल की अवधि के लिये निजी नियोजन आधार पर जारी एनसीडी के जरिये 570 करोड़ रुपए जुटाये हैं। रेटिंग के साथ, सूचीबद्धता, कर योग्य, गारंटी के साथ विमोचनीय एनसीडी सफलतापूर्वक जारी और आवंटि किये गये हैं।’

कंपनी ने कहा कि सीजीपीएल इस राशि का इस्तेमाल अपना मौजूदा कर्ज चुकाने, पूंजी व्यय आदि के लिए करेगी।

कंपनी ने कहा कि राशि का इस्तेमाल किसी भी ऐसे काम के लिए नहीं किया जाएगा जिसके लिए इस तरह के वित्त का इस्तेमाल करने को लेकर रिजर्व बैंक मंजूरी नहीं देता।

कंपनी के एनसीडी को आईएनडी- एए रेटिंग दी गई है। इन पर 5.70 प्रतिशत की दर से ब्याज देय होगा जिसका वार्षिक भुगतान किया जायेगा।

भाषा

प्रणव महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)