सीआईआई का महामारी पूल बनाने का सुझाव | CII suggests building epidemic pool

सीआईआई का महामारी पूल बनाने का सुझाव

सीआईआई का महामारी पूल बनाने का सुझाव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : July 18, 2021/11:51 am IST

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने भविष्य में कोविड-19 जैसी किसी स्थिति से निपटने के लिए सरकार के शुरुआती वित्तीय समर्थन से ‘महामारी पूल’ के गठन की वकालत की है।

सीआईआई ने कहा कि इस समय लोगों और कंपनियों सभी के मन में कोविड-19 से जुड़े जोखिम सबसे ऊपर हैं। ऐसे में महामारी पूल में उनकी ओर से उचित भागीदारी और योगदान को प्रोत्साहन दिया जा सकता है।

सीआईआई ने कहा, ‘‘शुरुआत में इस तरह के पूल की सफलता के लिए सरकार की ओर से वित्तीय समर्थन की जरूरत होगी, लेकिन बाद में सरकार के समर्थन को धीरे-धीरे शून्य के स्तर पर लाया जा सकेगा और 12 से 15 साल में पर्याप्त अधिशेष के साथ पूल आत्मनिर्भर हो सकेगा।’’

उद्योग मंडल ने कहा कि अभी बीमा कंपनियां काफी हद तक महामारी से संबंधित नुकसान के सामने टिकी रह सकी हैं, लेकिन भविष्य में महामारी से संबंधित नुकसान से निपटने को बड़ी मात्रा में पूंजी की जरूरत होगी। यह जरूरत संभवत: वैश्विक स्तर पर बीमा और पुनर्बीमा कंपनियों की कुल उपलब्ध पूंजी से अधिक होगी।

सीआईआई ने कहा कि भारत के पास सबसे पहले महामारी पूल को बनाने का अवसर है।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)