सीएसए सदस्य परिषद ने इंग्लैंड श्रृंखला के पहले अंतरिम बोर्ड नियुक्त किया | CSA member council appoints first interim board of England series

सीएसए सदस्य परिषद ने इंग्लैंड श्रृंखला के पहले अंतरिम बोर्ड नियुक्त किया

सीएसए सदस्य परिषद ने इंग्लैंड श्रृंखला के पहले अंतरिम बोर्ड नियुक्त किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : November 17, 2020/3:47 pm IST

जोहानिसबर्ग, 17 नवंबर (भाषा) क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के सदस्य परिषद ने अपने फैसले से पलटते हुए इंग्लैंड दौरे से पहले नौ सदस्यीय अंतरिम बोर्ड को नियुक्त करने की मंजूरी दे दी।

इससे एक दिन पहले सदस्य परिषद ने तकनीकी खामियों का हवाला देते हुए इसे रद्द कर दिया था।

बोर्ड से जारी बयान में कहा गया, ‘‘ सीएसए के कार्यवाहक अध्यक्ष, रिहान रिचर्ड्स ने आज पुष्टि की कि सदस्य परिषद ने सीएसए के भविष्य के लिए अंतरिम बोर्ड को मंजूरी दे दी है। इसमें उनकी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के बारे में साफ तरीके से बताया गया है।’’

उन्होंने बताया , ‘‘ सदस्य परिषद और अंतरिम बोर्ड प्रतिनिधियों के बीच बातचीत के बाद हर कोई आपसी सहयोग से इसे आगे बढ़ने के पक्ष में है जिसमें प्रासंगिक कानूनी ढांचे का पालन किया जाएगा।’’

खेलमंत्री नाथी एमथेथवा द्वारा गठित अंतरिम बोर्ड अगले तीन महीने तक सीएसए के प्रशासनिक कार्यों को देखेगा।

सीएसए सदस्य परिषद ने इससे पहले अंतरिम बोर्ड को मंजूरी देने से मना कर दिया था जिसके बाद एमथेथवा ने बोर्ड की मान्यता रद्द करने की धमकी दी थी।

इंग्लैंड की टीम 27 नवंबर से शुरू होने वाली तीन टी-20 मैचों और इतने ही एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच गयी है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)