कीमती सामान ऑनलाइन खरीद सकेंगे सीएसडी कैंटीन लाभार्थी, राजनाथ ने लांच किया पोर्टल | CSD canteen beneficiary, Rajnath launch portal to buy valuables online

कीमती सामान ऑनलाइन खरीद सकेंगे सीएसडी कैंटीन लाभार्थी, राजनाथ ने लांच किया पोर्टल

कीमती सामान ऑनलाइन खरीद सकेंगे सीएसडी कैंटीन लाभार्थी, राजनाथ ने लांच किया पोर्टल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : January 8, 2021/10:09 am IST

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएसडी कैंटीन के जरिये वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, फ्रिज, एयर कंडिशनर, टीवी और लैपटॉप समेत कीमती समानों की ऑनलाइन ब्रिकी के लिये शुक्रवार को एक पोर्टल लांच किया।

सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ”पोर्टल से लगभग 45 लाख सीएसडी (कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट) लाभार्थी घर बैठके एएफडी-1 सामान खरीद सकेंगे।”

एएफडी-1 श्रेणी में उपरोक्त सामानों के अलावा एयर प्यूरीफायर, होम थियेटर, मोबाइल फोन इत्यादि कीमती सामान आते हैं। सीएसडी कैंटीनों का इस्तेमाल सशस्त्र सुरक्षा बलों के कर्मी और पूर्व कर्मचारी करते हैं।

सिंह ने ट्वीट किया, ”सरकार सशस्त्र बलों के सभी जवानों और अधिकारियों तथा पूर्व कर्मियों के कल्याण के लिये प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रतिपादित डिजिटल इंडिया मिशन के तहत आज यह ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया है। ”

भाषा जोहेब वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)