मंत्रिमंडल ने औषधि क्षेत्र के लिये उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी | Cabinet approves Production Based Incentive Scheme for Pharmaceutical Sector

मंत्रिमंडल ने औषधि क्षेत्र के लिये उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी

मंत्रिमंडल ने औषधि क्षेत्र के लिये उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : February 24, 2021/12:25 pm IST

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) सरकार ने बुधवार को दवाओं के लिये उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को मंजूरी दे दी। इस कदम से क्षेत्र में 15,000 करोड़ रुपये का नया निवेश आने का अनुमान है।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार योजना से घरेलू विनिर्माताओं को लाभ होगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और ग्राहकों के लिये व्यापक स्तर पर सस्ती दवाएं उपलब्ध होंगी। इससे औषधि क्षेत्र में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश आने का अनुमान है।

दवाओं के लिये पीएलआई योजना से देश में उच्च मूल्य के उत्पादों के उत्पादन की उम्मीद है। साथ ही निर्यात में मूल्यवर्धन बढ़ेगा।

विज्ञप्ति के अनुसार अगले छह साल 2022-23 से 2027-28 के दौरान बिक्री में 2,94,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वृद्धि और निर्यात में 1,96,000 करोड़ रुपये का की अतिरिक्त वृद्धि होने का अनुमानित है।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)