कैपजेमिनी भारत में कोविड संकट से निपटने के लिए चिकित्सा सुविधा में 50 करोड़ रुपये निवेश करेगी | Capgemini to invest Rs 50 crore in medical facility to tackle covid crisis in India

कैपजेमिनी भारत में कोविड संकट से निपटने के लिए चिकित्सा सुविधा में 50 करोड़ रुपये निवेश करेगी

कैपजेमिनी भारत में कोविड संकट से निपटने के लिए चिकित्सा सुविधा में 50 करोड़ रुपये निवेश करेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : May 3, 2021/8:16 am IST

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) आईटी कंपनी कैपजेमिनी ने सोमवार को कहा कि वह भारत में कोविड-19 संकट का मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य अवसंरचना में 50 करोड़ रुपये निवेश करेगी।

इसके अलावा कैपजेमिनी भारत में महामारी के खिलाफ सहायता के लिए यूनिसेफ को पांच करोड़ रुपये दान दे रही है, जिससे तीन ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना की जाएगी और आरटी-पीसीआर परीक्षण मशीनों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 50 करोड़ रुपये के फंड का इस्तेमाल कोविड देखभाल के लिए आईसीयू सुविधाओं, ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों, अन्य दीर्घकालिक चिकित्सा बुनियादी ढांचे के निर्माण और राहत कार्यों के लिए किया जाएगा।

इसके तहत कैपजेमिनी अपनी उपस्थिति वाले राज्यों में राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ चर्चा कर रही है।

बयान में कहा गया है कि यह योगदान भारत में कैपजेमिनी की सीएसआर निधि के अतिरिक्त होगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)