इस्कॉन मंदिर के एक अधिकारी के खिलाफ धन का हेरफेर करने के आरोप में मामला दर्ज | Case registered against an ISKCON temple official for manipulating funds

इस्कॉन मंदिर के एक अधिकारी के खिलाफ धन का हेरफेर करने के आरोप में मामला दर्ज

इस्कॉन मंदिर के एक अधिकारी के खिलाफ धन का हेरफेर करने के आरोप में मामला दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : April 4, 2021/8:14 pm IST

मथुरा, चार अप्रैल (भाषा) दुनिया भर में फैले श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) की वृन्दावन इकाई के एक अधिकारी के खिलाफ धन का हेरफेर करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

वृन्दावन इस्कॉन मंदिर के सचिव देवाशीष घोष ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर को दी शिकायत में कहा कि वृन्दावन इकाई का जनसंपर्क निदेशक सौरभ त्रिविक्रम दास वर्षों से भक्तजनों से चंदा और दान आदि ले रहा है लेकिन उसने यह रकम कभी मंदिर के खाते में जमा नहीं कराई और मंदिर प्रशासन को उस धनराशि का कोई हिसाब भी नहीं दिया।

एसपी (शहर) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि घोष की तहरीर पर सौरभ त्रिविक्रम दास के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं अमानत में खयानत जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

भाषा सं शोभना

शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)