फर्जी तरीके से फाइनेंस कंपनी चलाने के आरोप में दो के खिलाफ मामला दर्ज | Case registered against two for allegedly running a fictitious finance company

फर्जी तरीके से फाइनेंस कंपनी चलाने के आरोप में दो के खिलाफ मामला दर्ज

फर्जी तरीके से फाइनेंस कंपनी चलाने के आरोप में दो के खिलाफ मामला दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : February 23, 2021/8:46 am IST

नोएडा,23 फरवरी (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर -20 थाने में रिजर्व बैंक के सहायक प्रबंधक ने दो लोगों के खिलाफ कथित तौर पर फर्जी तरीके से फाइनेंस कंपनी चलाने की शिकायत दर्ज कराई है।

नोएडा सेक्टर-20 थाने के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि रिजर्व बैंक के सहायक प्रबंधक विजय पुंडीर ने शिकायत दर्ज कराई है कि सेक्टर-2 में मैसर्स यस फिनस्टॉक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से विशाल दीक्षित तथा त्रिशांत शर्मा एक फाइनेंस कंपनी चला रहे थे।

शिकायत के मुताबिक दोनों नामजद लोगों ने उक्त कंपनी को भारतीय रिजर्व बैंक से रजिस्टर्ड बताया था, जबकि जांच के दौरान यह पाया गया कि यह फाइनेंस कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पंजीकृत नहीं है।

सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी गई थी एवं उसकी रिपोर्ट आने के बाद नोएडा सेक्टर 20 थाने में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ है।

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपी विशाल दिक्षित तथा त्रिशांत शर्मा की तलाश कर रही है।

भाषा सं. धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)