चाहर ने अपनी मैच जिताने वाली पारी का श्रेय धोनी को दिया | Chahar credits Dhoni for his match-winning innings

चाहर ने अपनी मैच जिताने वाली पारी का श्रेय धोनी को दिया

चाहर ने अपनी मैच जिताने वाली पारी का श्रेय धोनी को दिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : July 22, 2021/9:39 am IST

कोलंबो ,22 जुलाई ( भाषा ) श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में बल्ले के कमाल से भारत को जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कहा कि उन्होंने लक्ष्य का पीछा करने की कला महेंद्र सिंह धोनी से सीखी है।

चाहर ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 69 रन बनाये ।

चाहर ने कहा ,‘‘ धोनी का मुझ पर गहरा असर है । सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ही नहीं बल्कि शुरू से हमने देखा है कि कैसे वह करीबी मैच जिताते थे । वह हमेशा मुझसे कहते हैं कि मैच आखिर तक ले जाना तुम्हारे हाथ में है और अगर तुम ऐसा कर सके और तुम्हारे पास ओवर हों तो मैच रोमांचक हो सकता है ।’’

उन्होंने तीसरे वनडे से पहले वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ तो मैं वही कर रहा था । मैच को आखिरी ओवर तक खिंचना था ।’

सीएसके के लिये धोनी की कप्तानी में खेल चुके चाहर ने कहा कि वह टी20 विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहे हैं लेकिन बल्ले से खुद को साबित करने की उन्हें खुशी है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ टी20 विश्व कप अभी काफी दूर है । मेरा लक्ष्य यही है कि जब भी मौका मिले , मैं खुद को साबित करूं । चाहे बल्ले से या गेंद से । चयन मेरे हाथ में नहीं है ।मेरा काम प्रदर्शन करना है ।’’

भाषा मोना नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers