ओडिशा के खिलाफ चेन्नइयिन की नजरें अपने अभियान को पटरी पर लाने की | Chennaiyin's eyes against Odisha to derail their campaign

ओडिशा के खिलाफ चेन्नइयिन की नजरें अपने अभियान को पटरी पर लाने की

ओडिशा के खिलाफ चेन्नइयिन की नजरें अपने अभियान को पटरी पर लाने की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : January 9, 2021/12:39 pm IST

बम्बोलिम, नौ जनवरी (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के सातवें सत्र के शुरुआती नौ मुकाबले में सिर्फ दो जीत दर्ज करने वाली दो बार की पूर्व चैम्पियन चेन्नइयिन एफसी रविवार को जब ओडिशा एफसी के खिलाफ यहां मैदान पर उतरेगी तो उसकी नजरें जीत के साथ तीन अंक हासिल करने पर होगी।

चेन्नइयिन एफसी को पिछले आठ मैचों में उसे केवल एक ही जीत मिली है और कप्तान राफेल क्रिवेलारो पूरे सत्र के लिए टीम से बाहर हो चुके हैं।

ओडिशा का प्रदर्शन भी इस सत्र में अब तक काफी खराब रहा है। अंक तालिका में आखिरी स्थान पर काबिज इस टीम का हौसले हालांकि कुछ बुलंद होंगे क्योंकि उसने अपने पिछले मुकाबले में केरल ब्लास्टर्स को 4-2 से हराया है। वहीं दूसरी तरफ चेन्नई को पिछले मुकाबले में हैदराबाद एफसी से 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

चेन्नई के कोच लाजलो ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पिछले मैच में हमारा प्रदर्शन खराब था। पहले मिनट से आखिरी तक, हम वास्तव में खेल में नहीं थे। हमें बदलना होगा, हमें गलतियों का विश्लेषण करना होगा और हमें उस स्थान पर वापस जाना होगा जहां हम पहले थे।’’

ओडिशा के कोच स्टुअर्ट बॉक्सटर को उम्मीद है कि केरल के खिलाफ मिली जीत के बाद वे आगे भी इसे जारी रखेंगे।

बॉक्सटर ने कहा, ‘‘वह तीन अंक इसलिए महत्वपूर्ण है कि क्योंकि उससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा। खिलाडिय़ों ने अपने आत्मविश्वास को बनाए रखने में शानदार प्रदर्शन किया और नतीजों के बावजूद हमारा विश्वास कभी कम नहीं हुआ है। उम्मीद है कि हम आगे बढ़ सकते हैं।’’

भाषा

आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)