इस देश में लग गए एक अरब लोगों को कोरोना टीके, एक महीने से भी कम समय में दोगुना हुई रफ्तार | China administered one billion doses of anti-covid vaccine

इस देश में लग गए एक अरब लोगों को कोरोना टीके, एक महीने से भी कम समय में दोगुना हुई रफ्तार

इस देश में लग गए एक अरब लोगों को कोरोना टीके, एक महीने से भी कम समय में दोगुना हुई रफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : June 20, 2021/12:11 pm IST

बीजिंग, 20 जून (एपी) चीन ने कहा है कि उसने देश में कोविड रोधी टीके की एक अरब से ज्यादा खुराकें लगा दी हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को यह नहीं बताया कि अबतक कितने लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है । चीन में अधिकतर टीकों की दो खुराकें दी जा रही हैं। चीन में टीकाकरण की शुरुआत धीमी रही थी लेकिन बाद में इसने गति पकड़ी। चीन में 1.4 अरब की आबादी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक , टीके की दी गई खुराकों की संख्या एक महीने से भी कम समय में 50 करोड़ से दोगुनी हो गई।

read more: वैक्सीनेशन महाअभियान की तैयारी पूरी, 21 जून से 18 प्लस को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन, इस तरह होंगी व्यवस्थाएं ….देखिए

चीन ने देश में विकसित किए गए सात टीकों को मंजूरी दी है और हाल में दो टीकों को बच्चों के लिए भी मंजूरी प्रदान कर दी है। नियामक ने अबतक किसी भी गैर चीनी टीके को मंजूरी नहीं दी है। हालांकि ऐसा लगता है कि वे फाइजर और बायोएनटेक द्वारा विकसित टीके को मंजूरी देने की दिशा में बढ़ रहे हैं।

read more: BJP को अपना चुनावी वादा याद दिलाएंगे शिक्षामित्र, सोमवार से चलाया जाएगा विशेष अभियान