चीन ने पिछले महीने हांगकांग के 12 नागरिकों को हिरासत में लेने की पुष्टि की | China confirms detention of 12 Hong Kong nationals last month

चीन ने पिछले महीने हांगकांग के 12 नागरिकों को हिरासत में लेने की पुष्टि की

चीन ने पिछले महीने हांगकांग के 12 नागरिकों को हिरासत में लेने की पुष्टि की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : September 15, 2020/3:51 am IST

हांगकांग, 15 सितंबर (भाषा) चीन के अधिकारियों ने हांगकांग के 12 नागरिकों को पिछले महीने ताइवान में अवैध रूप से घुसने का प्रयास करने के आरोप में हिरासत में लेने की पुष्टि की है वहीं देश के विदेश मंत्रालय ने इन्हें अलगाववादी करार दिया।

दक्षिणी चीनी शहर शेनझेन के लोक सुरक्षा ब्यूरो की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, 16 से 33 वर्ष की आयु के 12 लोगों को अवैध रूप से सीमा पार करने के आरोप में चीनी कानून के अनुरूप ‘‘अनिवार्य आपराधिक हिरासत’’ में लिया गया है।

ब्यूरो ने कहा कि उन्हें 23 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।

यह बयान चीनी अधिकारियों की पहली औपचारिक घोषणा है जिसमें कहा गया कि इन 12 लोगों को आपराधिक आरोपों का सामना करना पड़ेगा।

पिछले महीने अधिकारियों ने 12 लोगों को समुद्र से हिरासत में लेने की पुष्टि की थी इनमें से कुछ लोग पिछले साल शहर में हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों से जुड़े थे।

माना जा रहा है कि ये 12 लोग ताइवान जा रहे थे। दरअसल जून में हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पारित होने के बाद ताइवान प्रदर्शनकारियों के बीच एक लोकप्रिय विकल्प के तौर पर उभरा है।

एपी शुभांशि शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers