चीन में बाढ़ग्रस्त सुरंग में 13 मजदूरों की मौत | China floods tunnel kills 13 workers

चीन में बाढ़ग्रस्त सुरंग में 13 मजदूरों की मौत

चीन में बाढ़ग्रस्त सुरंग में 13 मजदूरों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : July 22, 2021/4:42 am IST

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 22 जुलाई (भाषा) चीन के दक्षिण ग्वांगदोंग प्रांत में पिछले हफ्ते से एक निर्माणाधीन स्थल की बाढ़ग्रस्त सुरंग में फंसे 13 मजदूरों की मौत हो गयी है। सरकारी मीडिया ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

झुहाई शहर में शिन्गे एक्सप्रेसवे की शिजिंगशान सुरंग के निर्माणाधीन हिस्से में कुल 14 मजदूर उस समय फंस गए थे जब इस स्थान पर 15 जुलाई को बाढ़ आयी थी।

‘शिन्हुआ’ समाचार एजेंसी ने बृहस्पतिवार को बचाव मुख्यालय के हवाले से बताया कि बचे हुए मजदूर को निकालने के लिए राहत प्रयास चल रहे हैं। घटनास्थल पर 2,400 से अधिक बचाव कर्मचारियों और 200 से अधिक बचाव वाहनों को भेजा गया है।

खबर में बताया गया है कि सुरंग के तंग होने और जल-विज्ञान, भू विज्ञान और मौसम संबंधी परिस्थितियों के जटिल होने से बचाव कार्य मुश्किल हो गया है।

भाषा गोला शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers