रूस के लिए जासूस करने के संदिग्ध सांसद से छीना संरक्षण | China protection from mp suspected of spying for Russia

रूस के लिए जासूस करने के संदिग्ध सांसद से छीना संरक्षण

रूस के लिए जासूस करने के संदिग्ध सांसद से छीना संरक्षण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : June 10, 2021/2:22 pm IST

कोपेनहेगन, 10 जून (एपी) लातविया की संसद ने रूस के लिए जासूसी करने के संदिग्ध वाम रूझान वाले विपक्षी सांसद जानिस एडमसन्स को प्राप्त संरक्षण छीन लिया है। बाल्टिक न्यूज एजेंसी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। 100 सदस्यीय संसद के आपात सत्र में पांच के मुकाबले 69 मतों से उन्हें प्राप्त संसदीय संरक्षण छीना गया।

जानिस 1990 के दशक में गृह मंत्री थे और 1996 में संसद के भीतर सत्र के दौरान उन्होंने दस्तावेजों के नीचे भरी हुई बंदूक छोड़ दी थी जिसके बाद संसद ने इमारत के भीतर हैंडगन पर स्थायी पाबंदी लगा दी थी।

लातविया के सबसे बड़े दल हार्मनी के सदस्य जानिस ने जासूसी के आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझपर जिस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं उनके बारे में मुझे जरा भी अंदाजा नहीं है।

लातविया करीब 20 लाख आबादी का देश है जिसकी सीमा रूस से लगती है। यहां करीब 25 फीसदी लोग जातीय रूसी अल्पसंख्यक समुदाय से हैं।

एपी

वैभव माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)