बीते दो दिन में चीन के विमान दो बार हमारे हवाई क्षेत्र में घुसे- ताइवान | Chinese aircraft enter our airspace twice in past two days: Taiwan

बीते दो दिन में चीन के विमान दो बार हमारे हवाई क्षेत्र में घुसे- ताइवान

बीते दो दिन में चीन के विमान दो बार हमारे हवाई क्षेत्र में घुसे- ताइवान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : September 10, 2020/6:55 pm IST

ताइपे। ताइवान ने कहा है कि बुधवार और बृहस्पतिवार को दो बार चीन के विमान उसके हवाई क्षेत्र में घुसे हैं। ताइवान ने इसे उकसाने वाली हरकत और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिये गंभीर खतरा करार दिया है।

पढ़ें- कोरोना संक्रमित 170 नए मरीज मिले, स्वस्थ हुए 252 मरीज डिस्चार्ज

ताइवान के विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बिना विस्तृत जानकारी दिये कहा कि देश की सेना चीन के सैन्य विमानों की हरकतों से पूरी तरह वाकिफ है और ”माकूल जवाब ” देने के लिये तैयार है।

पढ़ें- एम्स में तैयार होगा 100 बिस्तरों का आईसीयू, शहर के कोविड अस्पतालों के ICU में 90% बेड हैं फुल

चीन दो करोड़ 30 लाख की आबादी वाले ताइवान को अपना क्षेत्र मानता है और लगातार सैन्याभ्यास और हवाई गश्ती के साथ सैन्य शक्ति के दम पर इसे अपने क्षेत्र में मिलाने की बात कह चुका है। ताइवान ने कहा कि चीन की इन हरकतों से पूरे क्षेत्र को खतरा है। उसने विश्व समुदाय से इसका जवाब देने का अनुरोध किया है।